Ahmedabad Peace Centre Activities – September, 2016

///Ahmedabad Peace Centre Activities – September, 2016

Ahmedabad Peace Centre Activities – September, 2016

विश्व शान्ति दिवस-21 सितम्बर

नेशनल पीस ग्रुप, बुनियाद, अहमदाबाद यंग सिटिज़न लीडर्स और सेंटर फॉर स्टडी ऑफ़ सोसाइटी एंड सेकुलरिज्म के संयुकत प्रयास से तारीख 21 सितम्बर आंतररास्ट्रीय शान्ति दिवस के मौके पर इश्वर प्राथना समाज हॉल में एक प्रदर्शनी रखी गई है. ये प्रदर्शनी राम पुनियानी और शरद शर्मा द्वारा लिखित दो पुस्तकों ‘साम्प्रदायिकता एक्सप्लेंट-ए ग्राफिक एकाउंट’ एवं ‘ आतंकवाद एक्सप्लेंट-ए ग्राफिक एकाउंट’ पर आधारित है. सभी साथिओ को इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए एवं इश्वर प्राथना समाज को देखने के लिए आमंत्रित करते है.
तारीख – 21 सितम्बर, 2016
समय – शाम 5-00 से 8-00
स्थल – इश्वर प्राथना समाज हॉल,
रायखड चार रस्ते के पास,
प्रेमचंद रायचंद अध्यापन के
सामने, रायखड, अहमदाबाद

खास नोध – प्रदर्शनी हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में होगी, सरप्राइज सवाल जवाब का दौर रखा जायेगा.
इश्वर प्राथना समाज – ये जगह का अपना महत्त्व है. हमारी सांझी विरासत की मौजूद प्रतिक के स्वरुप की ये इतिहासिक जगह है. सन 1875 अर्शे में इश्वर प्राथना समाज बनाया गया. इसकी ईमारत तीन मुख्य प्रवाह के धर्मो से बनी हुई है, बहार का सिखर हिन्दू धर्म की, दिवार इस्लामी स्थापत्य और अन्दुरुनी हिस्सा उसका खंड इसाई धर्म की शैली से बनी है. अहमदाबाद के कुछेक शिक्षित और प्रबुद्ध नागरिको ने बनवाया था. ये ईमारत मौजूदा सांप्रदायिक एक संस्कृति को थोपा जाने वाली राजनीती के सामने सांझी विरासत के रूप में आज भी स्थापित जवाब है.

ahmedabad-peace1 ahmedabad-peace2 ahmedabad-peace3 ahmedabad-peace4ahmedabad-peace5

2018-05-11T09:45:42+00:00